बीकानेर। सोहन लाल जी बुलादेवी ओझा गौशाला समिति द्वारा संचालित नंदीशाला अपना वार्षिकोत्सव रविवार को नंदीशाला नापासर रोड में मनाया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अनिल कुमार ओझा ने बताया कि गौशाला परिसर में ही पशुओं के लिए पशु चिकित्सालय अम्रत का शुभारंभ संवित सोमगिरि जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम सुबह 10बजे आयोजित होगा।

उसके बाद महाप्रसादी भी दोपहर 1 बजे से होगी। अनिल कुमार ओझा ने बताया कि नंदीशाला में 4000 नंदी वो 1000 के लगभग गौमाता के रहने खाने व चिकित्सा की सुविधा है। नंदीगौशाला में पशु चिकित्सालय अमृत का निर्माण पूरा कर मानवीय सेवा की मशाल प्रज्जवलित की है। ताकि गौवंश की सेवा सही तरीके से होती रही है। इस अवसर पर पोस्टर का विमोचन अनिल ओझा, मुकेश ओझा,विग्नेश ओझा मौजूद रहे।

गौअभयरण बनेगा नापासर में
बीकानेर। बीकानेर जिले के नापासर गांव में गोअभयरण में बनेगा। सोहनलाल बुलादेवी ओझा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ओझा ने बताया कि गौ अभ्यारण होगा रिसोर्ट की तरह होगा जहां पशुओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध रहेगी वहीं पर एक नदी का निर्माण भी होगा । ओझा ने बताया कि ये गौशाला नापासर स्टेशन के सामने 881 बीघा भूमि पर में बनेगी ।