बीकानेर। केसर-देसर मौहल्ले में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर नंदोत्सव मनाया गया। नंदोत्सव में श्रद्धालुओं ने थाली बजाई और पुष्प वर्षा कर गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलोÓ, ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल कीÓ जैसे भजनों के साथ जयकारे लगाए।
कथा का वाचन करते हुए पं. प्रकाश तिवाड़ी (नापासर वाले) ने नृसिंग अवतार, वामन चरित्र, समुन्द्र मंथन, राम अवतार के प्रसंग सुनाये। इस दौरान कथा वाचक ने बाल कृष्ण के जन्म की पूरी वंशावली और उनसे जुड़े पौराणिक प्रसंगों की व्याख्या की।
इस दौरान भगवान के बाल रूप की सजीव झांकी सजाई गई। भगवान के जन्म पर बधाई गीत भी गाए गए। कथा के बीच बीच मधुर भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचने लगे। कथा के दौरान पं. प्रकाश तिवाड़ी ने भीषण गर्मी में जल की जरूरत को अमृत बताया व इसकी बचत करने का आवहान किया।
केसर देसर मौहल्ला विकास समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा मेंं केदार भाटी, देवकिसन भाटी, राजेश भाटी, इन्द्र सिंह बडग़ुजर, श्रवण ङ्क्षसह सांखला सहित समस्त मौहल्लेवासियों का सहायोग रहा। श्रीमद् भागवत कथा में पं. महेश बोहरा व संगीत कलाकारों ने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।