बीकानेर। वर्तमान हालात में क्रोध विनाश का कारण बनता जा रहा है। इस पर काबू पाने में योग की भूमिका भी अहम है। इस वर्ष योग दिवस इसी धीम पर योग करवाया जायेगा। ताकि युवाओं में बढ़ रही इस प्रवृत्ति पर अकुंश लग सके। अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरू नवीन मेघवाल शुक्र वार को रेलवे स्टेडियम में शाम 7 बजे से ध्यान योग करवाएंगे। संवाददाता सम्मेलन में कार्यक म की जानकारी देते हुए नवीन ने बताया कि योग दिवस पर आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में शहर की 45 स्वयंसेवी व शिक्षण संस्थाएं सहभागी बन रही है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली के कलाकारों के साथ संगीत की मधुर ध्रुनों पर ध्यान योग करवाया जायेगा। कार्यक्र म संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि ध्यान योग कार्यक्र म में करीब सात से आठ हजार लोग योगाभ्यास करेंगे। शर्मा ने बताया कि स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन व पर्यावरण की परिकल्पना के साथ 22 जून को पब्लिक पार्क में पौधारोपण किया जाएगा।
शिविर में आने वाले सभी लोगों को एक नीम का पेड़ देकर अगले दिन इस रोपित करने के लिये प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन नवीन मेघवाल,अर्पित माहेश्वरी,राहुल सिंह शेखावत,विक्रम सिंह,योगी चन्द्रेश व स्नेहा नारंग ने किया।
बनायेंगे कर्मयोगी
कार्यक्रम संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि योग साधना के आयोजन निरन्तर जारी रहे। इसके लिये शैक्षणिक संस्थाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से कर्मयोगी बनाएं जाएंगे। जो वर्ष पर्यन्त योग की शिक्षा दे सकें। इसके अलावा ये कर्मयोगी पर्यावरण सन्तुलन को बनाये रखने तथा स्वच्छता अभियान चलाने जैसे कार्य भी करेंगे।