बीकानेर। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन गुरुवार को दिव्यांगों ने रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने कलक्ट्रेट परिसर से इसे झंडी दिखाई। ‘औरेंजÓ कलरथीम पर आधारित कार्यक्रम में राजकीय मूक बघिर विद्यालय, नेत्रहीन आवासीय विद्यालय, सेवा आश्रम एक व दो तथा दिव्यांग सेवा समिति के प्रतिनिधियों के अलावा श्रीडूंगरगढ़, नोखा एवं कोलायत के दिव्यांग मतदाताओं ने भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर गौतम ने कहा कि जिले में मतदाता जागरुकता के विविध कार्यक्रम सतत रूप से चल रहे हैं, इनका उद्देश्य यही है कि कोई भी मतदाता, मताधिकार के उपयोग से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक दिव्यंाग मतदाता तक पहुंचकर, उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही मतदान केन्दों पर दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए एनसीसी-एनएसएस के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने एवं वापस छोडऩे के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध करवाकर इन केन्द्रों दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है। दृष्टिबाधित मतदाता के लिए ब्रेल लिपि में बैलेट पैपर तैयार किया गया है। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं प्राथमिकता से वोट देने की सुविधा दी जाएगी।
गौतम ने कहा कि दिव्यांग मतदाता भी लोकतंत्र के महात्यौहार में शत-प्रतिशत भागीदारी निभाते हुए समाज तक एक संदेश पहुंचाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार सबसे बड़ा है। कोई भी इससे वंचित नहीं रहे, निर्वाचन विभाग इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है। प्रत्येक मतदाता भय, प्रलोभन, लालच से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष तरीके से मतदान करें। किसी प्रकार की सहायता अथवा शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह में आमजन की अच्छी भागीदारी रही है। निर्वाचन तक इस उत्साह को बनाए रखें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि लगातार आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से मतदाताओं को प्रेरणा मिलेगी तथा गत निर्वाचनों की तुलना में इस बार अधिक मतदाता, मतदान केन्द्रों तक पहुंचेंगे। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के जज्बे को सराहनीय बताया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग मतदाता मोहनलाल प्रजापत ने जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए आभार जताया।
इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सतरंगी सप्ताह सहित अब तक आयोजित समस्त कार्यक्रमों के बारे में बताया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने कहा कि मतदाता जागरुकता की गतिविधियों में दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका सदैव अग्रणी रहती है। मंचीय कार्यक्रम के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने दिव्यांग मतदाताओं को रैम्प से उतरने में मदद की।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, जिला दिव्यांग ब्रांड एम्बेसडर बाधूदेवी एवं देवीलाल सोखल सहित दिव्यांग मतदाता मौजूद रहे। रैली यहां से रवाना होकर गांधी पार्क पहुंची। कार्यक्रम में स्वीप टीम के गोपाल जोशी, रविन्द्र संधू, भंवर सिंह, पवन खत्री, दीपक बिन्नाणी, हेमलता जोशी तथा कोमल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
नगर स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार से
बीकानेर नगर के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय मतदाता जागरुकता समारोह शुक्रवार से प्रारम्भ होगा। पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट, साइकिल रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम भी साइकिल चलाते हुए रैली का नेतृत्व करेंगे। इसकी शुरूआत प्रात: 7 बजे वृद्धजन भ्रमण पथ से होगी। रैली यहां से अम्बेडकर सर्किल, रेलवे स्टेडियम, एमजी रोड, जूनागढ़, एमएस कॉलेज होते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय पहुंचेगी। इसी श्रृंखला में 4 मई को वोट मैराथन का आयोजन होगा तथा 5 मई को पतंगोत्सव मनाया जाएगा।