बीकानेर। पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज कोलकत्ता में पिछले दिनों चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय आव्हान पर आज बीकानेर में भी समस्त सरकारी एवँ प्राइवेट हॉस्पिटल्स में रूटीन ओपीडी का बहिष्कार किया गया। हालांकि बीकानेर में चिकित्सकों के इस कार्य बहिष्कार से मरीजों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा।


बीकानेर सिटी ब्रान्च अध्यक्ष डॉ अबरार पँवार ने बताया कि बीकानेर के समस्त निजी चिकित्सालयो ने भी अपने संस्थान बंद रख कर विरोध जताया। डॉ अबरार ने बताया कि चिकित्सको के साथ आये दिन होने वाली हिंसात्मक घटनाओ के विरोध में देश भर के चिकित्सक आक्रोशित है एवँ आई एम ए की मुख्य मांग हॉस्पिटल्स के लिए एक सख्त ‘केंद्रीय सुरक्षा कानूनÓ जो गैर जमानती हो और कम से कम सात वर्ष की सजा का प्रावधान हो। प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ राहुल हर्ष ने बताया कि आज के पेन डाउन हड़ताल के दौरान इमरजेंसी, एम एल सी, पोस्टमार्टम एवँ अर्जेंट आपरेशन की छूट दी गयी थी।


इन प्राइवेट अस्पतालों पर दिखा बंद का असर : कोलकत्ता में पिछले दिनों चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में बीकानेर प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी कार्य बहिष्कार किया जिसमे रावत होस्पिटल, प्रकाश लैब, सौरभ गोयल मेमोरियल चैरिटेबल लैब, जीवन रक्षा अस्पताल की ओपीडी, श्रीराम अस्पताल, मारवाड़ अस्पताल, बीकाना अस्पताल, संभव अस्पताल, कोठारी अस्पताल का बाल चिकित्सा ओपीडी आज बंद रहा, कल्ला क्लिनिक, नवजीवन अस्पताल और अनुसंधान केंद्र ओपीडी आज बंद रहा, डॉ. अविनाश क्लिनिक, आस्था मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल नोखा ओपीडी सेवाएं, सुगनी देवी अस्पताल ओपीडी आज बंद रहा, कोठारी अस्पताल और भार्गव नेत्र केंद्र में नेत्र रोग की ओपीडी भी आज आज बंद रहे।