बीकानेर। कला के रंग बिखेरने दुनिया के जाने माने कलाकार एंजो मरीनो बीकानेर पहुँचे हैं। बीकानेर में 9 से 13 नवम्बर तक होने वाले इंटरनेशनल आर्ट फ़ेस्टिवल में एंजो हिस्सा लेंगे।
बीकानेर के कलाकारों ने रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी पारम्परिक तरीक़े से स्वागत भी किया गया। 9 से 13 नवम्बर तक इंटरनेशनल आर्ट फ़ेस्टिवल में इटली, टूनीसिया, फि़लिस्तीन, एल सिलवाड़ोर सहित कई देशों के कलाकार अपनी कला के रंग बिखेरेंगे। देश और विदेश के 50 कलाकार हिस्सा लेंगे।
फ़ेस्टिवल में देश के बड़े चहरो में से एक कवि ओर कला समीक्षक प्रयाग शुक्ला मूर्तिकार पद्मश्री बिमन बी दास भी पहुँचेंगे। बीकानेर बीकानेर के कलाकार श्रीगोपाल व्यास इस कार्यक्रम को क्यूरेट करेंगे तथा कलाकार मोनासरदार डूडी, पंकज गोस्वामी, अनिकेत कच्छावा, महावीर रांकावत, मालचंद पारीक, हिमानी शर्मा, राम भादानी, किशन पुरोहित तथा जितेंद्र सोलंकी सहित कई कलाकार हिस्सा लेंगे। वहीं असम, बनारस, दिल्ली, झारखंड, पटना तथा शिमला से भी कलाकार इसमें शामिल होंगे।