बीकानेर। गाँवो के ग्रामवासियो में आयुर्वेद के माद्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की और से सोमवार को कतरियासर गाँव के सतीमाता मंदिर प्रांगण में टाक शो व नि:शुल्क हेल्थ कंसल्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे लक्ष्मी देवी बॉयज स्कूल मंडा साझेदार रहा स्कूल प्रिंसिपल सुधा आचार्य ने कहा पूर्ण स्वस्थ भारत का सपना आयुर्वेद के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।

कार्यक्रम में 189 महिला पुरुष व बच्चे सम्मलित हुए जिन्हें पवनपुरी स्तिथ आयुमंत्रा आयुर्वेद की नाड़ी वैद्या डॉ प्रीति गुप्ता द्वारा परामर्श व नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। डॉ गुप्ता ने कहा कि लोगो का स्वास्थ्य आज एक ऐसे मोड़ पर है जहाँ भारत के वर्तमान स्वास्थ्य पद्दतियों द्वारा संचारी व गेरसंचारी रोगों को रोक पाने में निरंतर और व्यापक असफलता के कारण लोगो का आयुर्वेद की और गंभीर झुकाव दिखाई पड़ रहा है ।डॉ गुप्ता की उपस्तिथि में गाँववासियो को स्वस्थ जीवन शैली , स्वास्थ्य रक्षा के सूत्र पर लोगो के रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेद द्वारा आहार विहार , स्वस्थ्य जीवन शैली , रसायन और पंचकर्म आदि पर प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।

साथ ही महिलाओं र्औ बच्चियों को मासिक स्वच्छ्ता व महिला रोगों के बारे में जागरूक किया ।साथ ही ट्रस्ट की र्औ से सैनिटरी नैपकिन्स का नि:शुल्क वितरण किया ।उक्त कार्यक्रम में रामकिशन, पुसाराम जी जाट, श्रेयकवर , गोलूराम, संध्या पुरोहित , नेहा श्रीवास्तव, जयवीर, लालूराम , भूपेंद्र ज्याणी, निर्मल , दुल्लानाथ जी , रतन जी आदि ने व्यवस्था संभालने में सहयोग किया।