नोखा बीकानेर। वूमेन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार व तहसील अध्यक्ष रीना वेदशाला के अनुशासन में वुमन पावर सोसायटी नोखा की महिला कार्यकर्ता द्वारा वृद्ह स्थर पर मास्क बनाने का कार्य आरंभ किया है। रीना वेदवाल के आह्वान पर सोसाइटी की महिला कार्यकर्ता शालिनी गौड के नेतृत्व में तेजाजी मंदिर के पास वार्ड नंबर 34 में अपने घर पर राह कर सरोज गौड,अन्नपूर्णा जोशी, खुशबू जोशी, अशोका बिश्नोई, और विमला कंवर आदि महिला धर्मक्षाओ से 500 से अधिक मास्क बनाने का कार्य किया गया है। और जिनका वितरण समाज के ऐसे वर्ग में किया जो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं थे।

उनके घर जाकर मास्क का वितरण किया है ओर आगे जब तक चलते लोकडौन के ये कार्य जारी रखने की संभावना है। निशा पांडे ने बताया कि तहसील महासचिव संदीप चोरड़िया से बातचीत होने पर ये भी बताया कि जरूरत पड़ने पर वूमन पावर सोसायटी द्वारा निशुल्क भोजन सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।