सीएम

जयपुर में भिड़े गहलोत-पायलट के समर्थक

जयपुर/बीकानेर। प्रदेश में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। सीएम को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस दफ्तर के बाहर सचिन पायलट के समर्थकों ने हंगामा कर दिया है।

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की जारी बैठक भी खत्म हो गई है। उधर, राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व भरतपुर के डीग-कुम्हेर से विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के सीएम चयन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

‘फैसला हाइकमान लेगा तो हमसे सलाह क्यों’

विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जब ये तय हो चुका कि हाइकमान से ही आएगा नाम तो विधायकों से राय लेने का कोई औचित्य नहीं रहा। हाइकमान फैसला तो ले, लोगों के झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। आपस में समर्थक भिड़ रहे हैं। मुझे चिंता इस बात की है कि ये समर्थक जयपुर छोड़ कर कहीं और जगह भी ना भिड़ जाएं। इसकी हिंसा ना बढ़ जाए। सीएम पर जल्दी फैसला हो।

सिंह ने कहा, ‘मैं विधायकों की बैठक से निकल आया, मैंने कोई औचित्य नहीं समझा कि मैं राय दूं। जब ये तय हो चुका है कि राहुलजी और सोनियाजी जो करेंगी वो फाइनल है तो समय बर्बाद करने का क्या मकसद ?’

दरअसल, अशोक गहलोत ने प्रस्ताव रखा कि आलाकमान सीएम तय करेगा, सचिन पायलट और सीपी जोशी ने इसका अनुमोदन भी किया। उसके बाद फिर ये कहा गया कि सब विधायकों से राय ली जाएगी।

अब राजभवन जाएंगे कांग्रेस नेता

राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात का समय बदल गया है। अब 8 बजे कांग्रेस नेता राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कांग्रेस नेता अपने समर्थन पत्र भी सौंपेंगे।