श्रीकोलायत। झझू कस्बे में गुरुवार देर रात घर जा रहे व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों तक पहुंचने के लिए लूट ले गए मोबाइल की लोकेशन की जगह और वारदात स्थल का जायजा लिया। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व उपअधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी ने मामले के बारे में पीडि़त व्यापारी सुरेंद्र सेठिया से जानकारी ली तथा लूट की राशि के साथ थैले में रखे मोबाइल की लोकेशन तक पहुंचे लेकिन मोबाइल नहीं मिला और अन्य कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
<श्च>अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय बैंक में लगे कैमरों को खंगाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने को लेकर पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम गठित की है तथा शीघ्र ही आरोपियों तक पहुंचने की बात कही। उधर, थानाप्रभारी विकास बिश्नोई व पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से जानकारी ले रही हैं तथा कस्बे में संदिग्ध और अपरिचित लोगों की उपस्थिति के बारे में पूछताछ कर रही हैं। गौरतलब है कि झझू कस्बे में इसी तरह की लूट कुछ माह पहले भी एक व्यापारी के साथ हो चुकी है। इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।