नाल थाना पुलिस

नाल थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर। नाल थाना पुलिस ने आज वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया। वाहन चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बीस मोटर साइकिलें बरामद की।

नाल थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर काबू करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने विशेष निर्देश जारी कर रखे हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

नाल थाना के कांस्टेबल रामकुमार को एक युवक के पास चोरी की मोटर साइकिलें होने का इनपुट मिला था। इस इनपुट के आधार पर बच्छासर चौराहे पर एक युवक के खड़े होने की जानकारी मिली थी।

इस इनपुट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम बच्छासर चौराहे पर पहुंची लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही वहां खड़ा एक युवक मोटर साइकिल स्टार्ट कर निकलने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने रोककर उसका नाम-पता पूछा।

उस युवक ने अपना नाम उत्तम गिरी पुत्र जगदीश गिरी निवासी पिथरासर, नोखा का होना बताया। आरोपी शख्स के पास मौजूद मोटर साइकिल के बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने वह मोटरबाइक भी चोरी की होना बताया।

पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की तो उसने चोरी की मोटरसाइकिलों की निशानदेही दी। पुलिस ने आरोपी के घर से बीस मोटर साइकिलें बरामद की।

जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी से पहले भी पांचू थाना पुलिस ने चोरी की 17 मोटर साइकिलें बरामद की थी, उत्तम गिरी जमानत पर बाहर आकर वापिस दोपहिया वाहनों की चोरी करने लग गया था।

पूछताछ में पुलिस के सामने यह भी आया है कि आरोपी शख्स विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रों में कम दामों पर बेच देता है। पुलिस ने आरोपी उत्तमगिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस की इस कार्रवाई मे नाल थाने के प्रभारी धरम पूनिया, उपनिरीक्षक सुरेश पोटलिया, एएसआई भीखसिंह, हैड कांस्टेबल हरसुख राम, कांस्टेबल रामकुमार, बाबूसिंह, भैरदास, संदीप व विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।