नागौर। नागौर में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में स्कूल (प्रधानाध्यापिका) हेड मास्टर की मौत हो गई। मृतका मोना जांगिड़ (25) ग्रेड सेकंड की शिक्षिका थी। वह सुबह स्कूल जा रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टायर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव मोर्चरी में रखवाया गया। घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया।

दर्दनाक हादसा जिला मुख्यालय की तहसील कार्यालय के सामने सुबह करीब 7 बजे जोधपुर हाईवे पर हुआ। मोना रोजाना की तरह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। जैसे ही तहसील कार्यालय के सामने स्कूटी लेकर पहुंची तो पीछे से आ रहे डंपर चालक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान स्कूटी सवार प्रधानाध्यापिका मोना जांगिड़ डंपर के नीचे दबने से मौत हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरा हादसा पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। मामले में डंपर चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद शिक्षकों ने प्रधानाध्यापिका ने डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पिता भी शिक्षक पद से रिटायर्ड
हादसा स्थल से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मोना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोवा खुर्द में कार्यरत थी, उनके पिता हरिराम जांगिड़ शारीरिक शिक्षक पद से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में मोना RAS की तैयारी कर रही थी।

पूर्व में पटवारी भी रह चुकी थी मोना
मोना जांगिड़ पढ़ने में मेघावी थी। वह पहले पटवारी की नौकरी कर चुकी थी। इसके बाद में शिक्षक भर्ती में उनका चयन हुआ। अब वह आरएएस की तैयारी में जुटी हुई थीं।