श्री जैन कन्या पीजी कॉलेज

श्रीजैन कन्या पीजी कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर

बीकानेर। श्री जैन कन्या पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान 24 और 25 दिसंबर को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।

24 दिसंबर को इतिहास विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में पुनरासर तीर्थस्थल का भ्रमण आयोजित किया गया। विभाग के प्रो. विशाल सोलंकी और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. अरुणा त्यागी और पल्लवी चौहान के अनुसार इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहर और तीर्थस्थलों के महत्व के बारे में परिचित करवाना था। इसी दौरान छात्राओं ने अंजनी माता के मंदिर के स्थापत्य को भी जाना।

25 दिसंबर यानि आज छात्राओं को योगाभ्यास और आहार-विहार की जानकारी दी गई। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान भी किया। डॉ. प्रीती मोहता और डॉ. वैशाली सोनी द्वारा स्वयं सेविकाओं को आर्ट एंड क्राफ्ट सम्बंधित वस्तुएं बनवाई गई।