बीकानेर/जयपुर। 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों के आउटडोर समय में परिवर्तन हो गया है। नए समय परिवर्तन के तहत ही एसएमएस अस्पताल के आउटडोर समय में बदलाव के साथ ही धन्वंतरि आउटडोर की अन्य व्यवस्थाओं के समय में भी बदलाव हो गया है। अब पीबीएम अस्पताल के आउटडोर का समय अब सुबह 9 बजे से सांय 3 बजे तक रहेगा। बता दें कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के समय में गर्मी और सर्दी के अनुसार बदला जाता है। सर्दी में सरकारी अस्पताल 1 अक्टूबर से और गर्मी में 31 मार्च के परिवर्तित समय के अनुसार खुलते हैं और बंद होते हैं। सर्दी में शाम के समय जल्दी अंधेरा होता है लिहाजा डिस्पेंसरियों का समय सांय 5 से 7 बजे की जगह 4 से 6 बजे तक किया जाता है। नए समय के अनुसार प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज आउटडोर सुबह 9 से 3 बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही जिला अस्पताल भी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे।