बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचाव लेकर जिला प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा रखा है। इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन आमजन से घरों में रहने की अपील कर रही है। जिसको इस क्षेत्र में रहने वाले मान भी रहे है। किन्तु सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा भी अब जोरों में होने लगी है कि कफ्र्यू ग्रस्त इलाकों में प्रशासन की ओर से दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम को दूध व सामग्री खरीद की छूट तो दी गई है। लेकिन इस दौरान अफरा तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। जानकारी मिली है कि सामान खरीद व दूध संग्रहण के लिये मारामारी हो रही है। यहीं नहीं जरूरतमंदों के लिये खाने के पैकेट भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से अब क्षेत्र के पार्षद भी इस बात की शिकायतें कर रहे है। बताया जा रहा है कि दूध के लिये अत्यधिक भाव चुकाने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं मिल रहा तो आवश्यक सामान लेने के लिये भीड़ उमड़ती है। ऐसे में छिना-झपटी जैसी घटनाएं भी हो रही है।
प्रशासन ऐसा करें तो दूर हो सकती है दिक्कतें
जिला प्रशासन को संबंधित क्षेत्र में दूध की दुकानों पर दो घंटे पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाकर दूध का वितरण करवावें तो न केवल क्षेत्रवासियों को अपने मांग के अनुरूप दूध मिल पाएगा। साथ ही दूध के अधिक रूपये लेने की शिकायतों से भी राहत मिलेगी। साथ ही एक निश्चित समय में खाने के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाने की व्यवस्था अगर कर दी जाएं तो वास्तव में जरूरतमंदों को खाना मिल पाएगा और वे हायतौबा नहीं करेगें। इसी तरह सब्जी व अन्य सामान के लिये भी अगर होलसेल भंडार की वैन के जरिये राहत सामग्री मोहल्ले-मोहल्ले पहुंचा दी जावें तो लॉकडाउन की अनुपालना के साथ संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा।
आमजन से खुलासा की अपील
जिला प्रशासन के प्रबंधन में सहयोग के लिये खुलासा भी आमजन से अपील करता है कि वे जिला व पुलिस प्रबंधन को मदद करें और उनके दिये दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए संकट की इस घड़ी में धैर्य से अपनी जरूरत के सामान को लें। ताकि लॉकडाउन की सार्थकता सिद्व हो।