जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार सुबह सीआइएसएफ के एक जवान ने खुद को एक-47 से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान की मौके पर ही मौत हो गई । जवान की 21 फरवरी को शादी होने वाली थी। मृतक जवान बी.रंजीत कुमार तमिलनाडु का रहने वाला था । पुलिस के अनुसार हनुमान नगर पुलिस थाना खेत्र में स्थित सीआइएसएफ की 9वीं बटालियन के कैंप में गेट नंबर-2 पर तैनात जवान बी.रंजीत कुमार ने सोमवार सुबह करीब 5 बजे खुद की सर्विस राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास तैनात जवान मौके पर पहुंचे। जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। मृतक जवान से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जवान द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना के बाद बटालियन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हनुमान नगर पुलिस थाना अधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि रंजीत पिछले दिनों छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था। वह 14 दिसंबर को ही वापस ड्यृटी पर लौटा था। आत्महत्या के कारणों को अब तक पता नहीं चला है। उसने चार साल पहले ही सीआईएसएफ ज्वाइन किया था ।