देवेंद्र वाणी न्यूज़ बीकानेर। एम.एन. हाॅस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर में जब से कोरोना के ईलाज के लिए अधिकृत किया गया जब े आने वाले रोगी को शत-प्रतिशत ठिक किये जाने को लेकर डाॅ. संजय बेनीवाल, डाॅ. विजय पित्ती की टीम तृत्प्रता से रोगी को ठीक करने का कार्य कर रही है। एम एन अस्पताल के कोविड सेन्टर का संचालन 4 नवम्बर 2020 से शुरू किया गया है। अस्पताल में देखा गया रामेश्वरलाल नामक रोगी को दिनांक 5 नवम्बर 20 को 30 प्रतिशत आॅक्सीजन लेवल पर अस्पताल में एडमिट करवाया गया जिसका सी.टी. स्कोर 25/25 था वैसे ही हनुमान सिंह 80 वर्ष के जिनको शुगर, बीपी व उनका सीटी स्कोर 19/25 था और आॅक्सीजन लेवल 88 प्रतिशत पर एडमीट करवाया गया। रामेश्वरलाल को जब डिस्चार्ज किया गया तो उनका आॅक्सीजन लेवल 99 प्रतिशत के साथ उनको 20 नवम्बर को डिस्चार्ज किया गया और हनुमानसिंह का आॅक्सीजन लेवल 98 प्रतिशत था।

एम.एन.हाॅस्पीटल के कोविड सेन्टर के संचालक से जब हमारे डी.वी. न्यूज के संपादक अमित कुमार व्यास ने जब बात कि तो उन्होंने बताया कि हाॅस्पीटल के निदेशक मो. अली निर्वाण की प्रेरणा से डाॅ. संजय बेनीवाल, डाॅ. विजय पित्ती की संयुक्त टीम जिसमें मुख्य सहयोगी पवन आचार्य, स्वरूप सिंह राजपूत एवं सम्पूर्ण नर्सिग स्टाफ का योगदान रहा।