बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम नापासर इंडस्ट्री एरिया स्थित गणपति दूध डेयरी पर पहुंची। जहां विभाग के अधिकारियों ने दूध के सैंपल लिए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. से मिली जानकारी के अनुसार यह बहुत बड़ी डेयरी है, यहां टैंकर के टैंकर दूध के भरके आ रहे है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में दूध जांच का विषय है ऐसे में टैंकर में भरे दूध के सैंपल लिए है, जिसकी लैब में जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दीपावली का सीजन है, ऐसे में जिलभर में मिलावटखोर सक्रिय हो गए है जो कि अपनी जेब भरने के लिए आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इस खिलवाड़ को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने च्शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत विभाग की टीम उन स्थानों पर पहुंच रही है जहां मिलावटी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ बेचा जा रहा है।