विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम की ओर

बीकानेर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम की ओर है। नामांकन पत्र दाखिल करने का काम सोमवार से शुरू हो चुका है, 19 नवम्बर तक पर्चे भरे जा सकेंगे। पहले दिन जिले में छहों विधानसभा क्षेत्रों से एक भी पर्चा नहीं भरा गया। कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, भाजपा को भी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी तय करने हैं। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला इकाइयों से उन स्टार प्रचारकों के नाम पूछे हैं, जिन्हें भेजने से जीत की संभावना बढ़ सकती है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, रामेश्वर डूडी, कैप्टन अमरिन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह बादल, भूपेंद्रसिंह हुड्डा, नवजोत सिंह सिद्धू, राज बब्बर, रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम हैं।

रूठों को मनाने की कोशिश

भाजपा ने जिले की चार सीटों के लिए अभी तक नाम घोषित किए हैं। दावेदारों की सूची लम्बी होने के कारण प्रत्याशियों को नाराज नेताओं को मनाने में पसीने छूट रहे हैं। बीकानेर पूर्व से सिद्विकुमारी़, खाजूवाला से डॉ विश्वनाथ के विश्वस्त लोग टिकट वितरण से नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

टटोल रहे नब्ज

भाजपा के टिकट के दावेदार युधिष्टिर सिंह भाटी आगामी दिनों में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रणनीति के लिए विचार-विमर्श किए जाने के समाचार आ रहे हैं।