बीकानेर। सदर पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत सोशल मीडिया से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने सात नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई के हरे कृष्णा अपार्टमंट निवासी प्रतीक आशीष दीक्षित ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में बीकानेर निवासी अनामिका दीक्षित, नागेन्द्र शर्मा, मंजू शर्मा, कुमुद शर्मा, तेजेन्द्र शर्मा, दीपेश शर्मा, मयंक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़त प्रतीक आशीष दीक्षित ने बताया कि इन सभी ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अंतर्गत मेरी फेसबुक, वाट्सएप आदि के सिक्युरिटी कोड चुराकर एवं षड्यंत्रपूर्वक साजश रचकर अपने सहअभियुक्त के साथ मिलकर सोशल मीडिया साइट हैक कर कूटरचित तथ्यों को बनाकर मुकदमों में फंसाने तथा परिवार-समाज में प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।