बीकानेर । सउदी अरब का निवासी बताकर १६ हजार रुपए निकाल लेने का मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। बीकानेर में आचार्यों के चौक निवासी राजेश शर्मा ने नोखा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया है कि वह मद्रास ऑटो सर्विस लिमिटेड में सेल्स मैन के पद पर कार्यरत है तथा मार्केटिंग के लिए नोखा टूर पर गया हुआ था। २१ फरवरी दोपहर करीब डेढ़ बजे नोखा में ही गंगानगर मोटर गैरेज की दुकान पहुंचा और मालिक व उसके पुत्र के साथ व्यापारिक बातचीत कर रहा था तभी एक अनजान व्यक्ति दुकान पर आया और अंग्रेजी में बात करने लगा तथा अपना पर्स जेब से निकाल कर उसमें से पुराना १००० रुपए का नोट निकाला व कहने लगा कि मुझे यह नोट छुट्टा कर दो तब हमने कहा यह नोट बंद हो गया तो उसने कहा कौनसा नोट चल रहा है, तो मैंने दो हजार का नोट दिखा दिया। इतने में ही उसने कहा कि एक बार दिखाओ और मेरे मना करने के बावजूद अचानक मेरे हाथ से पर्स ले लिया। अपने को सऊदी अरब का निवासी बताते हुए उसने हाथ की सफाई से १६ हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर ७८/१९ धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रावताराम को सौंप दी गई है।
Related Posts
चोरों ने घर में घुसकर मंदिर में रखे एक लाख रुपये किये पार
बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से चोरी की वारदातें हो रही है। इसी क्रम…
टैंट व्यवसायी ने लगाई फांसी
जोधपुर। शहर के झालामंड मोती मार्केट क्षेत्र में आज सुबह एक टेंट व्यवसायी ने अपने…
लाखो रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत चोरों ने सैंधमारी कर 25 लाख के गहने चुरा लिये…
