बीकानेर। बीकानेर की आन बान और शान को प्रदर्शित करने वाले, अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा ने कोयम्बटूर से आये रोट्रेक्ट क्लब कोयंबटूर युनिक, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ वेस्टर्न वैली के साथ “सिटी फूड वॉक 2019” का आयोजन हुआ। इस फूड वॉक में बीकानेर शहर के अन्दरूनी इलाके की परम्पराओं और स्वाद से मेहमानों का मास्टर आशीष पुरोहित और रोट्रे. पवन के द्वावारा साफा और तिलक से स्वागत किया गया ।

फूड वॉक का रूट रामपूरिया हवेली से होते हुए मोहता चौक में मनका महाराज की प्रसिद्ध रबड़ी का लुफ्त लेते हुए बडा बाजार में ब्रजा महाराज की प्रसिद्ध जलेबी के साथ चाय पट्टी में जूनिया महाराज की प्रसिद्ध कचौरी और पकौड़ी और ग्रेजुएट कांजी बड़े वाले की दुकान से कांजी बड़ा के साथ नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी के दर्शन कर भाण्डाशाह जैन मन्दिर के दर्शन कर आचार्यों के चौक में गरम गरम भुजिया के बाद बाबा नमन है के देशी पान के साथ यात्रा का समापन किया गया। इस शहरी फूड वॉक को सफल बनाने में रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के आनन्द जी आचार्य और शकील जी का भरपूर आशीर्वाद और मार्गदर्शन रहा।

आपणी हथाई के मीडिया कवरेज ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया इस लिये आपणी हथाई के संयोजक श्री बलदेव जी और गिरीश का भी आभार । क्लब की ओर से उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, मुकुन्द व्यास, विनय बिस्सा, मणिशंकर छंगाणी, पुष्पेन्द्र सिंह, राजेन्द्र भादाणी, राहुल,क्लब के नये सदस्य पवन व्यास, तबियत खराब होने के बाद भी सुरेन्द्र जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कोयम्बटूर से आये क्लब की ओर से रोट्रेक्ट क्लब ऑफ वेस्टर्न वैली के भारती और कवि प्रिया तथा रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कोयम्बटूर युनिक के अश्रीथ राज, सुजिथ, विजय, सुरेन्द्र, विजय रूगल, सुगंथी, जयसूर्या और शिवागणेश उपस्थित रहे।