बीकानेर। शहर में आये दिन होने वाली लूट को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने मुखबिरों व अन्य संसाधनों से लूट के आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष गश्त कर रही है। तथा छीनझपटी के मामलों में आरोपी को पकडऩे पर उसने एक लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 फर को संजय पुत्र घनश्याम माली ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी ज्यूस की दुकान करमीसर तिराह भूतनाथ मंदिर के पास मै अपनी दुकान पर बैठज्ञ तभी भवानी सिंह व तीन-चार अन्य व्यक्ति आए और ज्यूस का आर्डर दिया। मै जब ज्यूस बना रहा था तभी भवानी सिंह व उसके साथ आए लड़कों ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी तथा गल्ले को दुकान से उठाकर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने संजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने भवानी सिंह व अन्य पर छीना झपटी व मारपीट मे मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए सीओ सीटी सुभाष शर्मा व थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया। साइबर सैल के दीपक ने मोबाइल की लोकेशन पर पुलिस ने आज आरोपी भवानी सिंह सवाई सिंह निवासी डी 72 करणी कृपा सदन मुरलीधर व्यास कॉलोनी से दबोच लिया है। पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की उसने पूछताछ के दौरान 16 दिस 2020 को पूगल थाना क्षेत्र में मोहम्मद सदीक के साथ 3.50 लाख की लूट की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ के दौरान और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। आरोपी के तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है।