नामजद

सेरूणा थाना क्षेत्र के दुस्साणा का मामला, दम्पति ने अपने परिजनों के साथ बुधवार को किया था जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन।

बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सेरूणा थाना पुलिस ने पिपासरिया गांव में दलित दंपति पर के साथ मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है।

गौरतलब है कि दुस्साणा गांव निवासी सीदराम नायक के साथ मारपीट की गई थी। उसकी पत्नी जब बीचबचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी। आठ दिसम्बर को हुई इस वारदात के बाद पीडि़त पक्ष थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने उसेे इलाज करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया था। वारदात को नौ दिन बीतने के बाद भी जब आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो पीडि़तों ने अपने परिजनों क साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामन प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था।

ज्ञापन देने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा नेे मामले में संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए। सेरुणा थाना प्रभारी ने इस मामले मं पिपासरिया निवासी दानाराम, भागीरथ और नेमाराम को नामजद किया है। मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ रामनिवास मीणा को सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक पीडि़त दपंति ने पुलिस को दिए गए अपने बयानों में बताया है कि हमने अपना खेत काश्तकारी के लिए दानाराम को दिया था, दानाराम की नीयत खराब हो गई और उसने खेत पर कब्जा करने के लिए अपने भाईयों के साथ मिलकर उन्हें पहले डराया, धमकाया और जब नहीं माने तो बुरी तरह से उनकी पिटाई कर दी।