Home बीकानेर RBSE EXAM-2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की...

RBSE EXAM-2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

RBSE EXAM-2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

अजमेर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वी और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जारी टाइम टेबल के अनुसार इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होगी. सीनियर सैकण्डरी परीक्षायें गुरूवार 6 मई से प्रारम्भ और शनिवार 29 मई को समाप्त होंगी.

सैकण्डरी परीक्षायें गुरूवार 06 मई से प्रारम्भ होकर मंगलवार 25 मई को समाप्त होंगी. सैकण्डरी व्यावसायिक और प्रवेशिका परीक्षायें गुरूवार 06 मई से प्रारम्भ होगी और गुरूवार 27 मई को समाप्त होगी. सभी परीक्षायें प्रातः 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी.

10वीं का टाइम टेबल:
– 6 मई को अंग्रेजी अनिवार्य विषय
– 11 मई को अनिवार्य हिन्दी
– 15 मई को गणित
– 19 मई को विज्ञान
– 22 मई को सामाजिक विज्ञान
– 25 मई को तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी विषय की परीक्षा होगी

वहीं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 6 मई से 29 मई के मध्य तक होगी. बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.eduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

Join Whatsapp