जयपुर। राजस्थान में एक ही दिन में आज 33 नए केस आए सामने, 166 हुए पॉजिटिव मरीजजयपुर और टोंक में 1-1 दर्जन नए मामले आए हैं। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में एक ही दिन में आज 33 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अधिकतर मामले दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे तबलीगी जमात के लोगों और उनके संपर्क में आए रिश्तेदारों व अन्य के है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान में दोपहर तक कुल 33 मामले सामने आए हैं। इनमें टोंक और जयपुर में 1-1 दर्जन मामले आए हैं। इनके अलावा बीकानेर में 2, दौसा में 1 और उदयपुर में 3 पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं ईरान से एयरलिफ्ट कर पिछले दिनों राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर लाए गए भारतीयों में से भी 3 और पॉजिटिव पाए हैं। राजधानी जयपुर में आरयूएचएस में भर्ती तबलीगी जमात के जो 12 लोग पॉजिटिव आये वे सभी अन्य राज्यों से हैं. इनमें से 6 तमिलनाडू, 4 महाराष्ट्र और 1 झारखंड का है. 1 अन्य पॉजिटिव के राज्य का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जयपुर में आज आए 12 नए केसे के साथ अब यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है. टोंक में भी जो 12 केस आए हैं वे पूर्व में यहां पॉजिटिव पाए तबलीगी जमात के लोगों में संपर्क में आये हुए हैं। बीकानेर में पाए गए 2 और दौसा में सामने आया 1 पॉजिटिव केस भी निजामुद्दीन से लौटा हुआ है. बीकानेर में पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक की त्रिपुरा की ट्रेवल हिस्ट्री है. उदयपुर में पॉजिटिव आए तीनों नए केस वहां कल पॉजिटिव पाए गए किशोर के रिश्तेदार हैं. इस किशोर की इंदौर की ट्रैवल हिस्ट्री है।