बीकानेर । पुलिस की छवि को सुधारने की मुहिम के तहत बीट कांस्टेबलों के हर माह किए गए कार्यों के हिसाब से थाना स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले कांस्टेबल का चयन किया जाएगा। श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीट कांस्टेबलों को पुरस्कार व नकद इनाम दिया जाएगा। प्रदेश में बीट में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले को पुलिस मु यालय स्तर पर भी स मानित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक ने आदेश जारी कर पुलिस की बीट प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थाने की बीट का आगामी 15 दिन में पुनर्निधारण करने के निर्देश दिए हैं। बीट कांस्टेबल का कार्यकाल दो वर्ष (1 जनवरी से अगले वर्ष 31 दिस बर) तक होगा। पद रिक्त होने की स्थिति में एक कांस्टेबल को एक से अधिक बीट का कार्य सौंपा जाएगा। हालांकि भविष्य में बीट का पुनर्निधारण जिला पुलिस अधीक्षक की अनुमति से ही किया जा सकेगा।  बीट कांस्टेबल को अपनी बीट में निर्धारित कार्य के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग में योगदान, क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द, नशे के खिलाफ कार्रवाई व सूचना संकलन, सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता, पुलिस का मान बढ़ाने वाले कार्य आदि करने वाले पुलिसकर्मियों का चयन होगा। इसके अलावा बीट क्षेत्र में संचालित स्थानों, भवनों, कार्यालयों, बाजारों एवं संस्थानों का पूर्ण पता, टेलीफोन इत्यादि दर्ज करेगा तथा उस स्थल से जुड़े संचालकों, कर्मचारियों, पदाधिकारियों, व्यापारियों का विवरण दर्ज करेगा। इन स्थानों की गतिविधियों एवं सीसीटीवी कैमरों की पूर्ण सूचना भी संधारित रखेगा तथा जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है, उनके मालिकों से स पर्क कर उन्हें सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। बाहरी क्षेत्रों से आकर बसने वाले व्यक्तियों के संदिग्ध होने की स्थिति में तस्दीक कराएगा।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीट कांस्टेबलों के हर माह के कार्य का आंकलन किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले थाना स्तर पर बीट में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कांस्टेबल का चयन किया जाएगा। इसके बाद वृत्त एरिया के थानों के में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का चयन होगा। इसके बाद जिला स्तर पर चयन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीट कांस्टेबलों का रेंज स्तर व इसके बाद राज्य स्तर पर भी स मान होगा।