बीकानेर। श्री पूनरासर मेला सात सितम्बर को है। पदयात्रियों के जत्थे चार सितम्बर से रवाना होने शुरू हो जाएंगे। पदयात्रियों की की सेवा के लिए सेवा संघों की रवानगी भी चार सितम्बर से हो जाएगी। श्री हरिश्वर मानस प्रचार एवं सेवा समिति द्वारा श्री पूनरासर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिये रामरतन प्याऊ पर निशुल्क तीन दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया है।

संस्था अध्यक्ष ग्वालदास ने बताया कि 4 से 6 सितम्बर तक रामरतन प्याऊ पर चाय, दूध, नाश्ता, भोजन और चिकित्सा सुविधा रखी गई है। संस्था के केदार जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा श्री पूनरासर धाम में ‘बाबे का भण्डाराÓ का आयोजन 6 व 7 सितम्बर को रखा गया है। संस्था के शिवकुमार ने बताया कि आज संस्था के पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर भाजना नेता सांगीलाल गहलोत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हनुमानसिंह चावड़ा, भाजपा नेता जेपी व्यास, माणक जोशी, रामरतन पुरोहित, द्वारका प्रसाद जोशी, किसन पुरोहित, श्रीजी पुरोहित, गोविन्द सुथार, मुकुन्द व्यास, गोपाल आचार्य, पवन पुरोहित, जगदीश जाजड़ा, सोनूराम व्यास, दिनेश पुरोहित, भगवानदास व्यास, गोपीकिसन हर्ष, अनिमेष पुरोहित, अजय जोशी, मुकेश पुरोहित, विक्रम आचार्य आदि ने भाग लिया।

मारवाड़ जन सेवा समिति के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई। मीटिंग में अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूनरासर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए नॉरंगदेसर से 12 किलोमीटर कच्चे रास्ते में रामरतन की प्याऊ पर 4 से 6 सितम्बर तक तक चाय,नाश्ता, खाना,ठंडा पानी और मेडिकल की सेवा दी जाएगी। समिति के उमेश व्यास ने बताया कि मीटिंग के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने समिति की टी-शर्ट का विमोचन किया जिसमें समिति के पुरुषोत्तम व्यास (बली), अमित आचार्य, पवन व्यास, आशीष आचार्य, मदनगोपाल, किशनगोपाल, धनराज आदि उपस्थित रहे।