जयपुर । राजस्थान में राज्य सभा की 3 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। इस चुनाव को लेकर पिछले दो सप्ताह से सियासत गरमाई हुई है। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा से इन तीन सीटों के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चार प्रत्याशियों के मैदान में होने से जीत के लिए एक प्रत्याशी को 51 वोट चाहिए। संख्या बल के अनुसार अब भी सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी है। राज्य सभा की 3 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में संख्या बल के मुताबिक दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय थी। ऐसा तब संभव था जब कांग्रेस के दो और बीजेपी की ओर से एक उम्मीदवार मैदान में होता। तब तीनों सीटों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को अपना प्रत्याशी बनाया तो बीजेपी ने पहले राजेंद्र गहलोत और फिर ओंकार सिंह लखावत को भी अपने दूसरे प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतार दिया। अब तक 40 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना वोट डाला। उसके बाद अलग अलग बसों में आएं डिप्टी सीएम सचिन पायलेट और कांग्रेस के अन्य विधायकों ने अपना वोट डाला। शाम को 4 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म होने के कुछ देर बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।