बीकानेर। धरनोक व नाथूसर का पटवारी सोमवार शाम साढ़े छह बजे तहसील परिसर में बने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के क्वार्टर में शराब पीकर गिरदावरी बांट रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम रमेश देव को सूचना दी। एसडीएम ने तत्काल पुलिस को वहां भेजकर पटवारी को गिरफ्तार करवाया। उसके बाद निलंबित कर दिया।एसडीएम रमेश देव ने बताया कि उनके पास मोबाइल पर शिकायत आई कि धरनोक व नाथूसर का पटवारी महेंद्र सिंह चारण तहसील परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूनम सिंह के यहां बैठा है। वह शराब पीते हुए सभी को गिरदावरी दे रहा है और अशोभनीय व्यवहार कर रहा है। इसकी पुष्टि करवाई तो शिकायत सही निकली। इस पर एसएचओ भगवान सहाय मीणा को मौके पर भेजा।उन्होंने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा को उसे निलंबित करने के निर्देश दिए। रात को ही आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।