बीकानेर। पल्स पोलियो अभियान का 10 मार्च को आयोजित होगा। जिसमें पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन बूथों पर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी वहीं पहले दिन किसी कारण से वैक्सीन पीने से वंचित रहे बच्चो को 11 मार्च  व  12 मार्च को घर घर पहुंचकर खुराक पिलाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ.रमेश गुप्ता के अनुसार अभियान के दौरान बच्चो को पोलियो वैक्सीन बायवेलेन्ट की दो बूंद पिलाई जाएगी। वैक्सीन डिपो तक वैक्सीन पहुंच गई है व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। अभियान के दौरान जिले में शहर से गांवों तक रहने वाले करीब 3 लाख 76 हजार बच्चो को पल्स पोलियो की वैक्सीन की खुराक पिलाई जाएगी। बूथों पर पहले दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चो को पोलियो वैक्सीन की खुराक कार्यकर्ता पिलाएंगे।
1617 बूथ 70 वैक्सीन डिपो
पल्स पोलियो अभियान के लिए विभाग की ओर से शहर से गांवो तक 1617 बूथ स्थापित किए गए है जहां  बच्चो को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जाएगी। डॉ.गुप्ता के अनुसार बूथो पर वैक्सीन सप्लाई करने के लिए 70 वैक्सीन डिपो स्थापित किए गए है। वैक्सीन की कोल्ड चैन मेंटेन रहे इसको लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।
इनका रहेगा सहयोग
 अभियान के दौरान जहां जिले में 18 हजार 318 मेन पावर के माध्यम से अभियान का संचालन होगा। वहीं शहर से गांवों तक 290 सुपरवाईजर पूरे अभियान पर नजर रखेंगे व मोनिटरिंग करेंगे। डॉ.गुप्ता के अनुसार अभियान के दौरान विभाग के एएनएम, जीएनएम, आयुर्वेद, आशा कार्यकर्ताओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनिया, नर्सिंग व इंजीनियरिंग, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, बीएड छात्र-छात्राएं, एलटी ट्रेनिंग सेन्टर के स्टूडेण्ट इत्यादि अपनी सेवाएं देंगे।
मोबाइल व ट्रांजिट टीमें
पल्स पोलियो अभियान के दौरान बूथो व घर घर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने के साथ-साथ मोबाइल व ट्रांजिट टीमों के माध्यम से भी बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। डॉ.गुप्ता के अनुसार निर्माण स्थलो, खदान क्षेत्रो, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो, झुग्गी झौंपडिय़ो, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, भीडभाड़ वाले बाजारो इत्यादि में मोबाइल व ट्रांजिट टीमों के माध्यम से बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए करीब सवा चार सौ ट्रांङ्क्षजट टीमें व साढ़े पांच सौ मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।