अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के परीक्षा परिणामों को लेकर सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एतराज जताया है. इन विद्यार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के लिए आवेदन कर दिया है. इनमें से अनेक विद्यार्थियों ने 1 से अधिक विषय की कॉपियों की रि टोटलिंग के लिए आवेदन किया है. लिहाजा बोर्ड को इस साल लगभग डेढ़ लाख उत्तर पुस्तिकाओं की रिटोटलिंग करनी होगी.


बोर्ड में ऑनलाइन किया आवेदन-  बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार इस साल लगभग सवा लाख विद्यार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिका की समीक्षा के लिए बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन किया है. बोर्ड परीक्षा में इस साल 1 लाख 98 हजार 726 विद्यार्थी फेल हो चुके हैं. इसके अलावा 1 लाख 15 हजार 680 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है.

दो लाख से अधिक परीक्षार्थी महज 1 या 2 अंको से फेल- दसवी में 1 लाख 40 हजार 262 विद्यार्थी फेल है. 10वीं 12वीं की परीक्षा में दो लाख से अधिक परीक्षार्थी महज 1 या 2 अंको से रह गए है या एक दो विषयों मे पूरक घोषित किए गए है. टोटलिंग और जांच में रह गए प्रश्नों के अंक मिलने से उनका परिणाम सुधर जाता है किसी संभावना को देखते हुए एक से डेढ़ लाख विद्यार्थी का रिटोटलिंग का सहारा लेते हैं रि टोटलिंग के बाद बोर्ड में कई छात्रों का परिणाम सुधर जाता है.