बीकानेर देवेंद्र वाणी न्यूज़। बीकानेर की आन-बान टाइगर एकेडमी की शान “”देश की रक्षा का जिम्मा इनके कंधों पर…. *कृति सक्सेना लेफ्टिनेंट इन्डियन आर्मी के डायरेक्ट पद पर न्यूत होकर अपनी पहचान बनाते हुऐ भारत की बेटियों के सर पर मुकुट सजाया हैं जिससे गौरवान्वित होगी देश कि हर बेटी। राजस्थान की सर्व प्रथम फिजिकल में तहलका का पताका व सान्दार सलेक्शन देने वाली एक मात्र संस्था *टाइगर डिफेंस एकेडमी कि छात्रा कृति सक्सेना ने न कि एकेडमी का नाम रोशन किया बल्कि बीकानेर की आन बान शान बढा़ई है। चेन्नई स्थित आॅफिसर्स ट्रेनिंग सेन्टर में 11 माह के बाद पासिंग आउट में 181 पुरुष व 49 महिला केडेट्स ने कस्मपरेड में हिस्सा लिया। जिसमें हमारे बीकानेर की लाडली *कृति सक्सेना *ने भी देश कि रक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर लिया है। जिस पर पूरे (बीकानेर) राजस्थान को गर्व है। इसका पुरा सर्य *टाइगर स्पोट्र्स एण्ड डिफेंस एकेडमी, बीकानेर को जाता है। आज बीकानेर पधारने पर उनका नाल एअरपोर्ट से उनके घर तक भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। टाइगर डिफेंस एकेडमी की ओर से डाॅ.विनोद चौधरी, अमित महला व मंजीत पहलवान आदि ने उनको मिठाई खिलाई व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान व स्वागत किया तथा शुभ कामना दी। इस अवसर पर गुरू व शिष्या व उनके परिजनों के खिलखिलाते चेहरों पर बेटी को देश की रक्षा की खुशी साफ नजर आ रही थी।