दिल्ली। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद से बीजेपी में कई नामों को लेकर अटकलें थीं। बुधवार को बीजेपी नेतृत्व ने तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगा दी। 56 साल के रावत उत्तराखंड बीजेपी के प्रमुख भी रह चुके हैं। तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद हैं। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। आज शाम चार बजे तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार को बीजेपी के 50 से ज़्यादा विधायक देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय पहुँचे थे। इस बैठक में प्रदेश के सभी लोकसभा सांसद भी शामिल थे। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज्य लक्ष्मी, अजय भट्ट और नरेश बंसल मौजूद थे।