ये क्या हुआ !

समाज के लोगों ने गंगाशहर रोड पर रोका रास्ता, रामेश्वर डूडी और डॉ. बीडी कल्ला के खिलाफ की नारेबाजी।

बीकानेर। टिकटों को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा है। डूडी समर्थकों के बाद अब माली समाज भी कांग्रेस के आला पदाधिकारियों के विरोध में उतर आया है।

यशपाल गहलोत की टिकट कटने की आशंका से माली समाज के लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं। समाज के लोगों ने गंगाशहर रोड पर रास्ता रोक दिया। कांग्रेस के पदाधिकारियों का विरोध कर रहे लोगों ने प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी और बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला के विरोध में नारेबाजी की।

गौरतलब है कि बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। दो दिनों पहले तक यहां पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में नोखा के कन्हैयालाल झंवर का नाम घोषित किया था।

आज सुबह पार्टी ने कन्हैयालाल झंवर का पत्ता साफ करते हुए यशपाल गहलोत को पूर्व विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया।

झंवर का टिकट कटने से प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी गुस्सा गए और उन्होंने चुनाव नहीं लडऩे की धमकी दे दी। इस पर पार्टी के आला पदाधिकारियों दोबारा से विचार करना शुरू कर दिया। ऐसे में यशपाल गहलोत की टिकट कटने की आशंका के चलते विरोध शुरू कर दिया।