जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रचने और कांग्रेस पार्टी से बगावत के आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अब राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले 18 विधायकों के साथ पायलट ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें राहुल की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ऑफिस की ओर से पायलट को अभी तक समय नहीं दिया गया है।

कांग्रेस के दरवाजे बंद
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्य गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को ही पायलट खेमे को लेकर पार्टी का रुख साफ कर दिया है। पार्टी ने साफ कहा है कि पायलट खेमे को छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाले विधायकों का स्वागत है। लेकिन अब सचिन पायलट के लिए राजस्थान कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।