बीकानेर। क्षेत्र के सबसे बड़े मंदिर पूनरासर हनुमानजी धाम को आगामी 7 सितम्बर से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। लेकिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सोशल डिस्टेंस की गाईडलाईन ना तोड़े इसके लिए प्रशासन एवं मंदिर पुजारी ट्रस्ट की बैठकों के बाद प्रोटोकाल तैयार किया गया है। पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी के साथ अलग-अलग बैठकों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए मंदिर में स्थाई डिस्टेंस रैलिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर में बाबा को तेल, सिंदूर, प्रसाद, पुष्प, मालीपन्ना आदि चढ़ाना वर्जित रहेगा व मंदिर की फेरी भी नहीं काटने दी जाएगी। इसी प्रकार मंदिर के गर्भगृह में भी प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा व सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में बाहर से ही दर्शन करवाए जाएगें। बोथरा ने बताया कि पुजारी ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों से यथासंभव अपने घरों पर नियमित रूप से की जा रही बाबा की पूजा अर्चना करने की अपील की गई है एवं अत्यंत आवश्यक होने पर ही फेरी, धोक आदि की बोलवा होने पर ही मंदिर प्रांगण में आने की सलाह दी गई है।