बीकानेर। सुजानगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के मनोज मेघवाल, भाजपा के खेमाराम मेघवाल ने अपनी जीत के लिए दिन रात चुनावी सभा व जनसंपर्क कर नुक्कड़ मीटिंगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी खेमाराम के लिए राजस्थान विधानसभा के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ चूरू के पूर्व सांसद राम सिंह कस्वा रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी खाजूवाला के पूर्व विधायक रहे विश्वनाथ मेघवाल भाजपा नेता हरलाल सारण, वासुदेव चावला, सन्तोष मेघवाल, रवि आर्य ने सक्रिय अभियान चला रखा है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल को जिताने के लिए मंत्री भंवर सिंह भाटी की चुनावी रणनीति के तहत कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कई बार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे है। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का आज गोपालपूरा तहसील कतार छोटी, गोगलसर तहसील बीदासर, मूंदड़ा तहसील सुजानगढ़, इंदु बाबा की बगेची के सामने चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है। उधर सादुलपुर की विधायक कृष्णा पुनिया गत दो दिनों से गांव ढाणी में मीटिंगों का आयोजन कर कांग्रेस प्रतियाशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है। कांग्रेस के पक्ष में सुजानगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूसाराम गोदारा सरीके करीब एक दर्जन नेता कांग्रेस उम्मीदवार के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी सीताराम नायक के लिए किसान नेता हनुमान बेनीवाल महिला नेता सुपरधा चौधरी, विवेक माचरा कोंग्रेस व भाजपा के समीकरण को बदल अपनी जीत के लिए ताबड़तोड़ मचा रखी है। देखना यह है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार की ताबड़तोड़ कोशिश को कितनी सफलता हासिल हो पाती है।