युवती की मौत

पैर फिसलने से गिरी डिग्गी में, बाहर निकालने से पहले ही थमीं सांसें।

बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में आज चक एक बीडब्लूएसएम की ढाणी में बनी डिग्गी में डूबने से युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज की।

जानकारी के अनुसार काश्तकार मनोहर लाल की बेटी अलका पानी भरने के लिए बाल्टी लेकर डिग्गी पर गई थी, वह पानी निकाल रही थी कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरी। डिग्गी की गहराई ज्यादा होने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सकी और डूबने से उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि डिग्गी में डूबते समय अलका ने पुकार लगाई थी। जिसे सुनकर परिवार के लोग उसे बचाने के लिए दौड़कर डिग्गी तक पहुंच गए। वह अलका को जब तक डिग्गी से बाहर निकालते तब तक काफी देर हो चुकी थी।

हालांकि परिवार के लोगों और पड़ौसियों ने अलका को डिग्गी से निकालने के बाद उसमें कुछ सांसें बची होने की उम्मीद में खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज की।