प्राइवेट लैब में अब 800 रुपए करा सकेंगे कोविड टेस्ट

जयपुर।राजस्थान सरकार अब जल्द ही कोरोना जांच के लिए होने वाले RT PCR टेस्ट की रेट कम करने जा रही है। जल्द ही सिर्फ 800 रुपए देकर निजी लैब में टेस्ट करवाए जा सकेंगे। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत और कम की जाएगी। सबसे पहले 4 हजार का टेस्ट होता था। अब इस किट की कीमत और कम की जाएगी। जिसे जल्द ही तमाम निजी लैब में 800 रुपए में किया जाना तय करेंगे।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को RUHS जयपुर में 70 बेड वाले कोविड आईसीयू, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी और राजसमन्द (नाथद्वारा) में कोविड जांच लैब, एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया।

गहलोत ने कहा कि मार्च से हम कोरोना के इलाज में लगे हैं। देश में सिर्फ राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य हैं। जहां 100 प्रतिशत टेस्ट RT PCR से हो रहे हैं। जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वसनीय टेस्ट है। जिसमें पॉजिटिव आने वाले 100 प्रतिशत पॉजिटिव हैं। दिल्ली समेत देशभर में जो एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। उसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा आंकड़े गलत आते हैं।

हमारे मेडिकल टीम ने चाइना से आए सभी टेस्ट किट की टेस्टिंग की। जिससे पता चला कि वो फर्जी हैं। जिसके बाद केंद्र को लिखा गया। इसलिए हमने राजस्थान में RT PCR टेस्ट को प्राथमिक्ता दी। हमने केंद्र को भी इसके बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *