बीकानेर। हीरालाल सोभागमल रामपुरिया उच्च माध्यिमिक विद्यालय में करूणा क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि करूणा इन्टरनेशनल के पदाधिकारी लूणकरण छाजेड़ ने करूणा क्लब की गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को दया, करूणा, स्नेह, सहयोग की भावना के महत्त्व के बारे में बतलाते हुए अपने दैनिक जीवन में इनकी पालना करने की प्रेरणा दी।

समारोह के विशिष्ट अतिथि घनश्याम साघ राजस्थान एज्यूकेशन अधिकारी, करूणा इन्टरनेशनल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए करूणा क्लब के महत्व एवं आज के समय में इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को सभी के प्रति दयाभावना, करूणा, स्नेह एवं सहयोग करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के करूणा प्रभारी जयश्री शर्मा अध्यापितका ने नवगठित करूणा क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाई।


समारोह के अंत में शाला प्रधानाध्यापिका अनुराधा जैन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यावाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों को करूणा क्लब के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए जीवन में इन्हें लागू करने की प्रेरणा दी।