बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थानाधिकारी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। यह आरोप ट्रक चालकों ने लगाया है। ट्रक चालकों को कहना है कि जामसर पुलिस थानाधिकारी ने 5 मार्च की रात्रि को नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी परिवहन कर रहे 20 ट्रकों को पकड़ा, जिसमें 13 ट्रकों से अवैध वसूली करके छोड़ दिया और 7 ट्रकों के चालकों ने वसूली नहीं देने पर सीज कर दिया।
ट्रकों चालकों का कहना है कि इसके सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरे से फुटेज आए है। ट्रक चालकों ने अवैध वसूली के मामले में थानाधिकारी को निलंबित जांच करवाने की मांग की है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च की रात्रि को नाकाबंदी के दौरान 20 ट्रकों को पकड़ा था और 13 ट्रकों के पास सिलिका सेंड यानी रवाना पर्ची थी, जिसके के कारण उनको छोड़ दिया गया और 7 ट्रक चालकों के पास किसी भी प्रकार की कोई पर्ची नहीं थी। इसलिए इन 7 ट्रकों को जब्त कर थाने लाया गया और जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को दे दी गई।
ऐसा कुछ नहीं
वहीं थानाधिकारी कानाराम के अनुसार 5 मार्च की रात्रि को आईजी के आदेशानुसार नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दरम्यिान अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए 7 ट्रकों को जब्त किया। ट्रकों को जब्त कर पुलिस थाने ले आई, जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को दे दी। माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने 5 ट्रकों पर चालान कर छोड़ दिया। जिसमें प्रत्येक ट्रक का चालान 1 लाख 20 रुपए बना। दो ट्रक चालकों ने जुर्मना नहीं भरा वो ट्रक अभी तक थाने में खड़े है।
ट्रक चालकों द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार है। इन आरोपों में किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई जांच करवानी है तो करवा सकता है।- कानाराम, थानाधिकारी, जामसर पुलिस थाना