सूर्यग्रहण

वर्ष-2019 में होंगे तीन सूर्यग्रहण और दो चन्द्रग्रहण।

बीकानेर। नए साल के पहले ही सप्ताह में ग्रहण का साया रहेगा। इसके साथ ही वर्ष भर में कुल पांच ग्रहण होंगे। इसमें पहला सूर्यग्रहण रहेगा तो एक सप्ताह बाद ही चंद्रग्रहण होगा। पहले माह में ही दो खगोलीय घटना होगी। एक साल में 3 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण रहेंगे।

ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहण तो पांच हैं लेकिन उनका असर या महत्व वहीं पर होता है जहां दिखाई देते हैं। एक सूर्यग्रहण और एक चंद्रग्रहण ही भारत में दिखाई देंगे। नए साल का पहला सूर्य ग्रहण जनवरी के पहले सप्ताह में और चंद्रग्रहण भी सूर्यग्रहण के 15 दिन बाद दिखाई देगा।

वैज्ञानिकों के अनुसार ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन इनका महत्व ज्योतिष गणना में ज्यादा होता है। ग्रहण का असर सभी राशियों पर भी पड़ता है। हर राशि पर ग्रहण को लेकर अलग-अलग गणना होगी।

नए साल में 2 चंद्रग्रहण लगेंगे और इनमें से एक चंद्रग्रहण भारत सहित अन्य एशियाई देशों में दिखाई देगा। साथ ही साल का पहला चंद्रग्रहण दिन के समय लगेगा।

साल का दूसरा ग्रहण और पहला चंद्रग्रहण 21 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक लगेगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।

16 जुलाई को नए साल का दूसरा चंद्रग्रहण रहेगा। भारतीय समयानुसार ग्रहणकाल का समय रात 1 बजकर 31 मिनट से सुबह 4 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। यह ग्रहण भारत सहित एशिया के अन्य देशों में भी दिखाई देगा। यह आंशिक चंद्रग्रहण रहेगा। तीन सूर्यग्रहण में से दो ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देंगे।

साल का पहला ग्रहण सूर्यग्रहण आंशिक होगा और 6 जनवरी को दिखाई देगा। भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा। दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को रात 11.31 बजे से 2.15 बजे तक रहेगा। जो भारत में दिखाई नहीं देगा। तीसरा सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8.17 बजे लगेगा और 10.57 बजे तक रहेगा।