सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बुधवार को फिर दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे 58 पर दो ट्रकों के बीच हुआ। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर में एनएच 58 पर सुबह करीब 8.30 बजे फतेहपुर-सालासर मार्ग पर सुबह कोहरे के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी इसी एनएच 58 पर कार व ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई थी।
कोहरा बना हादसे का कारण
अंचल में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। जबरदस्त कोहरे में स्थिति यह थी कि 5 मीटर देखना भी मुश्किल था। ऐसे में ही यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहनों की रफ्तार तेज थी। दोनों ही वाहनों के चालकों को कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं दिया। दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।