बीकानेर।स्कलों में बच्चों के साथ मारपीट के मामले आये दिन मिलते है इसके पीछे कारण है आजकल अध्यापकों में सहन शक्ति नहीं रही है। माता पिता छोटे- छोटेे बच्चों को शाला में भेज देते है और उन को उम्र से ज्यादा होमवर्क दे दिया जाता है बच्चे से नहीं होने पर अध्यापक द्वारा पिटाई की जाती है। ऐसा ही एक मामला खाजूवाला के एक निजी विद्यालय है जहां होमवर्क अच्छे से नहीं करने पर अध्यापक ने इतना मारा की बच्ची लहुलुहान हो गई। खाजूवाला थाने में बच्ची के पिता राजवीर ने बुधवार रात को निजी स्कूल टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
खाजूवाला थाना एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी नौ वर्षीय बेटी सोफियन स्कूल में पढ़ती है तथा होमवर्क अच्छा नहीं किए जाने पर अध्यापक ने उसे चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि थप्पड़ इतने तेज रहे कि कान के पीछे से खून बहने लगा। पुलिस ने उक्त आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल मुआयना करवा कर अनुसंधान कार्यवाही में जुट गई है।