बीकानेर। चाइल्ड लाइन 1098 बीकानेर ने घर से रूठकर आई बालिका रिकी उम्र लगभग 11 वर्ष को बालिका ग्रह में अस्थाई आश्रय दिया है। चाइल्ड लाइन 1098 जिला समन्वयक चेनाराम बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन आर.पी.एफ थाना के बीकानेर से उपनिरक्षक लक्ष्मीनारायाण ने फोन कर बताया कि गाडी़ संख्या 22982 के टी.टी.ई श्यामलाल मीणा ने बताया कि कोच नम्बर एस 03 में शीट नम्बर 17 पर लावारिश अवस्था में बैठी एक बालिका मिली है। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक चेनाराम बिश्नोई व बाल सहायता केन्द्र रेलवे स्टेशन कांउसलर अलका पंवार ने बालिका को अपने संरक्षण में लेकर बाल सहायता केन्द्र रेलवे स्टेशन लेकर आये। बालिका की काऊसंलिग करने पर अपना नाम रिकी उम्र लगभग 11 वर्ष पिता थानसिह, मां श्यामवती गांव सुरेसिया वार्ड नम्बर 42 बाला जी मन्दिर के पास तहसील हनुमानगढ़ जिला हनुमानगढ बताया। साथ ही लड़की ने बताया कि हमारे स्कूल के रास्ते में एक ऑटो वाला मिलता है और उसने बहला-फूसलाकर मुझे स्टेशन ले आया, वहां मुझे टे्रन में बिठाकर चला गया, मुझे कुछ पता ही नहीं चला और में बीकानेर आ गई। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक चेनाराम बिश्नोई के द्वारा बालिका के पिता के नम्बर पर सम्पर्क किया और बीकानेर बुलाया। बालिका से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेत लाने को बोला गया। बालिका के पिता से बात करने पर बताया कि मैं घर नही था, मेरे चार बच्चे है, चारों स्कूल जाते है, मुझे तो खुद को शाम को पता चला। आस-पड़ौस पता किया फिर देर रात को गुमशुदगी दर्ज करवाने थाना जा रहा था, तब रास्ते में चाइल्ड लाइन बीकानेर से कॉल आने में बीकानेर के लिए रवाना हुआ। बालिका को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई.के.शर्मा के समक्ष प्रस्तुत कर बालिका को बालिका गृह में आश्रय दिया गया।