बीकानेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बीकानेर के होटल पार्क पैराडाइज में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा,मंत्री बीडी कल्ला,पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और प्रत्याशी मदनगोपाल भी मौजूद हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। मोदी जी राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और सेना के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या हम हिंदू नहीं, बीजेपी चुनावों के समय ही क्यों गाय और राममंदिर को याद करती है। पीके यानि प्रशांत किशोर , गहलोत ने कहा कि मोदी जी ने पीके से मार्केटिंग सीखी है जो इसे राजनीति में प्रयोग कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने मीडिया को भी जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा को बनाएं रखना चौथे स्तंभ के रुप में मीडिया का भी कर्तव्य है, मीडिया को सभी राजनीतिक दलों पक्ष और विपक्ष को बिना डरे लोगों के सामने रखना चाहिए। गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार में मीडिया भी दबाव में है मीडिया मालिक सिर्फ एक पक्ष को ही दिखाते हैं मुझे मीडिया से शिकायत है, सीएम ने कहा कि युवा पीढ़ी को गुमराह नहीं होना चाहिए।