ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के विदेश मंत्रियों की आज शाम साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक होगी।

इस बैठक की मेजबानी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। पांच देशों के समूह ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी हिस्सा लेंगे। खबरों के मुताबिक, ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक अंतरराष्ट्रीय स्थिति और ब्रिक्स सहयोग पर केंद्रित होगी।
पांच देशों के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की चीन की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया है।  भारतीय सेना ने सोमवार को कहा था कि चीनी सेना ने 29-30 अगस्त की दरमियानी रात को पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर ‘एक तरफा तरीके से’ यथास्थिति बदलने के लिए ‘उकसावे वाली सैन्य गतिविधि’की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया।

गौरतलब है कि रूस के विदेश मंत्री ने 27 अगस्त को कहा था कि ब्रिक्स समूह के पांच विदेश मंत्री चार सितंबर को ऑनलाइन बैठक करेंगे। इस बैठक में सामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा पांच देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की जाएगी।