बीकानेर। रंगमंच और सिनेमा के मशहूर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का हिस्सा होंगे। 14 से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले चौथे फेस्टिवल में शहर के रंगकर्मियों और कलानुरागियों के  साथ संवाद करेंगे। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि डॉ नन्दकिशोर आचार्य के लिखे और मशहूर रंगकर्मी भानु भारती द्वारा निर्देशित नाटक बापू के मंचन से फेस्टिवल का आगाज होगा। रविन्द्र रंगमंच  पर आयोजित होने वाले उद्धघाटन समारोह के बाद दो नाटकों का मंचन होगा। बापू के बाद दिल्ली के युवा निर्देशक अमित तिवारी के निर्देशन में नाटक द व्हाइट साड़ी का मंचन होगा। समारोह में आचार्य के लिखी  कविता पांचाली का भी जयरूप जीवन के निर्देशन में नाट्य मंचन होगा। जिसमें नगर की वरिष्ठ रंगनेत्री मंदाकिनी जोशी द्रौपदी का किरदार निभाएंगी।
रंगकर्म के वर्तमान सिनेरियो पर होगा मंथन
आयोजन से जुड़े टी एम लालाणी ने बताया कि नाट्य मंचन के अलावा फेस्टिवल में रंग संवाद भी आयोजित होंगे। 15 मार्च को सुबह के सत्र में संजना कपूर और भानु भारती के साथ रंगकर्मियों की बातचीत रखी  गई है। 16 मार्च को मशहूर अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता, डॉ नन्दकिशोर आचार्य के साथ रंगकर्मी संवाद करेंगे। 17 मार्च को अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा नगर के रंगकर्मियों और कलानुरागियों के सामने रूबरू होंगे और  रंगकर्म, अभिनय और सिनेमा पर अपनी बात रखेंगे।
लगेगी एक्टिंग की कार्यशाला
शहर के नवोदित और नया सीखने के इच्छुक अभिनेताओ के लिए बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में एक्टिंग की क्लास भी लगेगी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक और जाने भी दो यारो, रुदाली, खूबसूरत और द  डर्टी पॉलिटिक्स जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता-निर्देशक अशोक बांठिया अभिनय के टिप्स देंगे।
हैदराबाद लाएगा सैया भये कोतवाल
फेस्टिवल में जम्मू कश्मीर से युवा निर्देशक अभिषेक भारती शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक मैकबेथ का मंचन समारोह में करेंगे, तो वही हैदराबाद के सौरभ सैया भये कोतवाल का मंचन महाराष्ट्र की तमाशा शैली में  करेंगे। 15 राज्यों से इस बार 25 नाट्य दल बीकानेर आ रहे है। जिससे बीकानेर में इस दौरान मिनी भारत देखने को मिलेगा।
जिला कलक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में फेस्टीवल की तैयारियों के संदर्भ में बैठक ली। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आम आदमी को समारोह से जोडऩे के लिए समारोह का ज्यादा से ज्यादा  प्रचार किया जाए। इसके लिए शहर में विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचार हो।