बीकानेर। बीकानेर लोकसभा चुनाव के दौरान 18 लाख 33 हजार 215 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में 2 लाख 41 हजार 790 नए मतदाता शामिल किए गए हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम ने बताया कि जिले में नोखा विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख 52 हजार 311 मतदाता है, जबकि श्रीडूंगरगढ़ 2 लाख 35 हजार 779 मतदाताओं के साथ दूसरे स्थान पर हैं। खाजूवाला में 2 लाख 12 हजार 223,बीकानेर पश्चिम में 2 लाख 16 हजार 23, बीकनेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 27 हजार 839, कोलायत में 2 लाख 29 हजार 763 तथा लूणकरनसर विधानसभा में 2 लाख 31 हजार 13 मतदाता शामिल है। वहीं अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 264 मतदाता है।
1829 कुल मतदान केन्द्र
निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 1829 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे है। इसमें से 58 मतदान केन्द्रों को परिवर्तन किया जायेगा। जहां 1400 से ज्यादा मतदाता है वहां सहायक मतदान के न्द्र बनाया जा रहा है। ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या 31 है।
खाजूवाला 223
बीकानेर पूर्व 195
बीकानेर पश्चिम 188
कोलायत    261
लूणकरणसर 225
श्रीडूंगरगढ़ 231
नोखा 252
अनूपगढ़  254
मतदान कराने वालों को देनी होगी परीक्षा
लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान किसी प्रकार की कमी न रहे। इसके लिये इस बार मतदान  कराने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण के बाद एक परीक्षा देनी होगी। जिसके आधार पर जो कमियां सामने आयेगी उसे विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सेक्टर अधिकारी लगाये
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के सफल संचालन के लिये 178 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो मंगलवार से अपने बूथ क्षेत्रों में काम करेंगे। साथ ही तीन तीन फ्लाईंग स्क्वायर्ड भी लगाये गये है।